Mamata Banerjee on Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ममता ने कहा कि क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है. कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुजरिम के खिलाफ एक्शन लें यह 2024 की शुरुआत है, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है. उत्तर प्रदेश में भाजपा है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे मैं उनके साथ हूं. अगर आप साउथ से शुरुआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड फिर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली इन राज्यों में पहले इनकी सरकार बनने का पीक टाइम रहा लेकिन अब वे(भाजपा) 100 सीटें भी नहीं पार कर पाएंगे. इसका कारण है कि हर कोई एजेंसी का सामना कर रहा है. जो मुजरिम है उन्हें आप उनके खिलाफ एक्शन लें.

कांग्रेस पार्टी को दी जीत की बधाई  पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया. मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी. जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई भी केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है: यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक." अब तक का अपडेट कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने 121 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने 56 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है.