Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आती दिख रही है, वो भी बड़े आराम से. कांग्रेस को दोपहर तक के रुझानों में 136 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस मौके पर डीके शिवकुमार भावुक हो गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनिया गांधी को किया याद

डीके शिवकुमार ने मीडिया के सामने लगभग रोते हुए कहा कि "मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं. मैं अपनी नेता सोनिया गांधी का धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मुझमे भरोसा जताया था. उस दिन से मैं सोया नहीं हूं. मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भरोसा दिया था कि कर्नाटक जीतेंगे."

कनकपुरा सीट से जीते कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार

शिवकुमार मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. भाजपा के आर. अशोक बड़े अंतर से हार गए, और जद (एस) के बी. नागराजू दूसरे स्थान पर रहे. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार शिवकुमार को 63,475 वोट, नागराजू को 11,306 वोट और अशोक को 10,086 वोट मिले. कांग्रेस के के.एम. शिवलिंग गौड़ा ने अर्सिकेरे से 17 हजार से अधिक के अंतर से जीत हासिल की.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने मानी हार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव में हार मान ली है, हालांकि शनिवार को चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में वापसी करेगी. उन्होंने कहा, हम लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.