Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कल 10 मई को जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्‍य रूप से मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी जहां 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्‍ता में वापस आने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को बेदखल करके सत्‍ता पर काबिज होने को तैयार है. आइए वो‍टिंग से पहले आपको बताते हैं कि चुनाव में वोटिंग टाइम से लेकर उम्‍मीदवारों तक की पूरी जानकारी.

क्‍यों इतना अहम माना जा रहा है कर्नाटक चुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक चुनाव को बेहद खास इसलिए माना जा रहा है क्‍योंकि दक्षिण में ये एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी कर्नाटक को दोबारा से जीतकर दक्षिण के बाकी राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाना चाहेगी. वहीं कर्नाटक के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी इसी साल चुनाव होने वाला है और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में कर्नाटक में जीत हासिल करके बीजेपी आगामी चुनावों के लिए अपने कार्यकर्ताओं के लिए जोश भरने का काम करेगी.

कितने बजे शुरू होगी वोटिंग?

चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक में 10 मई की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव के रिजल्‍ट 13 मई को शाम 5 बजे आएंगे यानी 13 मई को ये स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव के परिणाम आप https://eci.gov.in/ पर देख सकते हैं.

224 सीटों पर कितने प्रत्‍याशी?

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 901 निर्दलीय हैं. कांग्रेस ने 221 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जेडीएस के 208, आम आदमी पार्टी ने 208, बसपा ने 127, समाजवादी पार्टी ने 14, एनसीपी ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

इन सीटों पर होगी नजर

1- शिगगांव: इसे हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. इस सीट से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर खासतौर पर नजर रहेगी.

2- वरुणा: ये सीट  कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार के लिए गढ़ मानी जाती रही है. सिद्धारमैया खुद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और जनता से भावुक अपील कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है. ऐसे में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि वरुणा की जनता उनका कितना साथ देती है.

3- कनकपुरा: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां से मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने आर अशोक को मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों की टक्‍कर देखने लायक होगी.

4- चन्नापटना: जेडीएस प्रमुख और दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके एचडी कुमारस्वामी चन्‍नापटना से चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीएस खुद को किंगमेकर बताती रही है. 

5- शिकारीपुरा : इस सीट को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की साख से जोड़कर देखा जा रहा है क्‍योंकि बीजेपी ने इस सीट से अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र को मैदान में उतारा है.  

6- रामनगर : कर्नाटक की रामनगर विधानसभा सीट को भी बेहद खास माना जा रहा है क्‍योंकि यहां से राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें