Karnataka  Belgaum Uttar, Belgaum Dakshin, Belgaum Rural election result 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. बेलगाम उत्तर, बेलगाम दक्षिण, बेलगाम रूरल इलेक्शन को लेकर वोटों की काउंटिंग की जा रही है. इन तीनों सीट पर 10 मई को चुनाव हुआ था. इन तीन सीटों पर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. JDS यानी जनता दल सेकुलर ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर सुबह के 10 बजे बीजेपी 75 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ 114 सीटों पर आगे है. JDS 30 सीटों पर और अदर्स 5 सीटों पर बढ़त बनाए रखे हैं.

बेलगाम उत्तर सीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेलगाम उत्तर सीट से कांग्रेस ने  आसिफ सैत को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने  रवि पाटिल को उनके खिलाफ मैदान में खड़ा किया हुआ है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, सुबह के 10 बजे इस सीट से बीजेपी के रवि पाटिल आगे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर हैं.

बेलगाम की तीन सीटों पर लीडिंग विजेता की लिस्ट ( Belgaum Uttar, Belgaum Dakshin, Belgaum Rural election result 2023 Winners List)

 
Belgaum Dakshin ABHAY PATIL Bharatiya Janata Partyi

Party Wise State Trends

Leading In:74Won In:0Trailing In:96

Result in Progress
Belgaum Rural Laxmi R. Hebbalkar Indian National Congressi

Party Wise State Trends

Leading In:112Won In:0Trailing In:84

Result in Progress
Belgaum Uttar DR. RAVI B. PATIL Bharatiya Janata Partyi

Party Wise State Trends

Leading In:74Won In:0Trailing In:96

Result in Progress

बेलगाम दक्षिण

बेलगाम दक्षिण की बात करें तो कांग्रेस ने प्रभावती को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने अभय पाटिल को टिकट दिया था. इस सीट से भी बीजेपी के अभय पाटिल आगे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रमाकांत कोंडुसकर दूसरे नंबर पर हैं.

बेलगाम रूरल

बेलगाम रूरल से कांग्रेस ने  लक्ष्मी रविंद्र हेब्बलकर को उतारा है. बीजेपी ने नागेश मन्नोलकर को मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस के लक्ष्मी रविंद्र आगे हैं. निर्दलीय आरएम चोगुल दूसरे नंबर पर हैं.