Karnataka Exit Poll 2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर तमाम दलों के उम्‍मीदवारों का भविष्‍य ईवीएम में कैद हो गया है. इस‍ विधानसभा चुनाव में 38 साल का‍ रिवाज कायम रहेगा या टूट जाएगा ये तो स्‍पष्‍ट रूप से 13 मई को रिजल्‍ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ZEE NEWS और MATRIZE के EXIT POLL के बाद काफी हद तक ये अंदाजा लग गया है कि 13 मई को कर्नाटक की तस्वीर कैसी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि कर्नाटक की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) में किन मुद्दों पर वोट किया है और क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे.

ये मुद्दे रहे खास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल में कर्नाटक के लोगों से ये सवाल किया गया कि उनकी नजर में इस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहा. इस पर कर्नाटक की जनता ने बताया कि इस बार के चुनाव में रोजगार, सरकार का काम, स्थानीय मुद्दे, विकास कार्य, CM का चेहरा और जाति सबसे बड़ा मुद्दा रहा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सबसे बड़ा मुद्दा बने रहे. इसके अलावा लोगों ने बेहतर उम्मीदवार, विधायक का काम, पार्टी, कृषि, ध्रुवीकरण, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर भी वोट किया है.

क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के हिसाब से कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ रही है. जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस (JDS) किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकती है. कुल 224 सीटों में से बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 103-118 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेडीएस को 25-33 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 02-05 सीटें मिलने की उम्मीद है. वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 36 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत, जेडीएस को 17 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

13 मई को यहां देखें नतीजे

कर्नाटक चुनाव के सटीक परिणाम आप Zee मीडिया के सभी चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर भी रिजल्‍ट की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे. आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आम चुनाव अप्रैल 2023 के विकल्‍प को चुनना होगा. इसके बाद परिणाम आपकी स्‍क्रीन पर दिखने लगेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें