PM Modi on The Kerala Story: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी की एंट्री हुई है.पीएम मोदी ने कर्नाटक के बल्लारी में हुई जनसभा में फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा कि समाज को अंदर से खोखला करने की कोई आवाज नहीं होती है. वहीं, पीएम मोदी ने सूडान में भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन कावेरी का जिक्र करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया. 

PM Modi Karnataka Rally: आतंकवाद का एक नया रूप आया सामने

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने जनसभा में द केरला स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा, 'बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है.' 

पीएम का हमला- 'कांग्रेस ने नहीं दिया देश का साथ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन कावेरी के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन, भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी. हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था. ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया.'

कांग्रेस ने आतंक के आगे टेके घुटने 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आंतकवाद के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बकौल पीएम मोदी, 'कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है. भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है.'