Kangana Ranaut Slapped: लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी की नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट में एक महिला CISF अधिकारी ने बदसलूकी की है. सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को महिला CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा. इसके बाद कंगना रनौत की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं. दिल्ली में गुरुवार को एनडीए के संसदीय दल की बैठक है.    

Kangana Ranaut Slapped: लेडी कॉनस्टेबल कुलविंदर कौर को लिया हिरासत में, सीसीटीव फुटेज किए जा रहे हैं चेक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडी की सांसद कंगना रनौत को विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK707 से सफर करना था. सिक्युरिटी चेक इन के बाद जब वह फ्लाइट में बोर्डिंग के लिए जा रही थी तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट में मौजूद CISF यूनिट की लेडी कॉनस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कंगना रनौत के साथ सफर कर रहे मयंक माथुर ने भी कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. कुलविंदर कौर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. मामला कि जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है.

Kangana Ranaut Slapped:  कंगना रनौत ने जारी किया बयान

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर बयान जारी किया है. कंगना ने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'जांच के बाद, एक सीआईएसएफ महिला सुरक्षा कर्मी ने मुझे मारा और गाली दी. जब मैंने पूछा क्यों,तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. फिलहाल मैं सुरक्षित हूं,लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और अतिवाद को लेकर चिंतित हूं.यह घटना इस बात का संकेत है कि स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों."

 

Kangana Ranaut Slapped: 74,755 मतों के भारी अंतर से जीती थी कंगना रनौत, पहली बार चुनी गई सांसद

कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल कर ली है। भाजपा के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहीं रनौत को एक नेता के रूप में अपने पहले लोकसभा चुनाव में 5,37,022 वोट मिले. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कंगना (37) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है.