JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस्ड की टॉपर्स लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
JEE Advanced Topper List 2023 Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने JEE Advanced 2023 के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट (IIT JEE Advanced Topper List) जारी कर दिया है.
JEE Advanced Topper List 2023 Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने JEE Advanced 2023 के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट (IIT JEE Advanced Topper List) जारी कर दिया है. इस साल इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी (VC Reddy) ने टॉप किया है. उन्हें कुल 341 अंक मिले हैं. वहीं महिलाओं में IIT हैदराबाद जोन की नयकांती नागा भाव्य श्री (Nayakanti Naga Bhavya Sree) ने टॉप किया है. उनको 298 नंबर मिले हैं.
इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार JEE Advanced के दोनों पेपरों में 1,80,372 शामिल हुए, जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई किया है. इनमें से 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल थीं. JEE Advanced Topper List 2023- वविला चिड़विलास रेड्डी (VAVILALA CHIDVILAS REDDY, IIT Hyderabad zone)
- रमेश सूर्य थेजा (RAMESH SURYA THEJA, IIT Hyderabad)
- ऋषि कालरा (RISHI KALRA, IIT Roorkee)
- राघव गोयल (RAGHAV GOYAL, IIT Roorkee)
- अडगडा वेंकट शिवराम (ADDAGADA VENKATA SIVARAM, IIT Hyderabad)
- प्रभाव खंडेलवाल (PRABHAV KHANDELWAL, IIT Delhi)
- बिकिना अभिनव चौधरी (BIKKINA ABHINAV CHOWDARY, IIT Hyderabad)
- मलय केडिया (MALAY KEDIA, IIT Delhi)
- नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी (NAGIREDDY BALAAJI REDDY, IIT Hyderabad)
- यक्कंती पानी वेंकट मानेधर रेड्डी (YAKKANTI PANI VENKATA MANEENDHAR REDDY, IIT Hyderabad)
दो पाली में हुई थी परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की थी. IIT Guwahati ने JEE Advanced 2023 के लिए कट ऑफ और टॉपर्स की लिस्ट जारी की. JEE क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2023 में भाग ले सकेंगे. 1.8 लाख कैंडीडेट्स ने दी थी परीक्षा IIT गुवाहाटी की परीक्षा में लगभग 1,95,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन दोनों पेपर्स के लिए 1,80,226 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे, जिसके मुताबिक उपस्थिति दर 95% थी.