खूबसूरत वादियों के बीच बसा है ये पार्क, रामायण काल से है इसका संबन्ध, यहां है दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति
जटायु नेचर पार्क के नाम से मशहूर ये पार्क केरल के कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव में है, जो 65 एकड़ में फैला हुआ है. यहां जानिए इस पार्क से जुड़ी दिलचस्प बातें.
खूबसूरत वादियों के बीच बसा है ये पार्क, रामायण काल से है इसका संबन्ध, यहां है दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति
खूबसूरत वादियों के बीच बसा है ये पार्क, रामायण काल से है इसका संबन्ध, यहां है दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति
घूमने के शौकीन लोगों को हमेशा किसी ऐसी जगह की तलाश रहती है, जहां पर देखने के लिए और घूमने के लिए कुछ खास हो. अगर आप भी ऐसी किसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो एक बार केरल के कोल्लम में बने जटायु नेचर पार्क (Jatayu Nature Park) में एक बार जरूर जाइए. इस पार्क को जटायु अर्थ सेंटर (Jatayu Earth Center) और जटायु रॉक (Jatayu Rock) के नाम से भी जाना जाता है्. ये पार्क खूबसूरत वादियों के बीच है. इस पार्क में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति बनी हुई है. ये मूर्ति रामायण काल के जटायु की है. तमाम लोग इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कल्पचर पार्क भी मानते हैं. आइए आपको बताते हैं इस पार्क से जुड़ी दिलचस्प बातें.
65 एकड़ में फैला हुआ है पार्क
जटायु नेचर पार्क के नाम से मशहूर ये पार्क केरल के कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव में है, जो 65 एकड़ में फैला हुआ है. इस पार्क में मौजूद पक्षी की मूर्ति 200 फीट लंबी, 150 फीट चौड़ी, 70 फीट ऊंची है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति माना जाता है. इस पार्क को बनाने में 10 साल का लंबा वक्त लगा था.
रामायण काल से है संबन्ध
कहा जाता है कि इस पार्क का संबन्ध रामायण काल से हैं. पौराणिक कथा के अनुसार जब रावण सीता का हरण करके ले जा रहा था, तब रास्ते में उसका युद्ध जटायु से हुआ था. वृद्ध होने के कारण जटायु रावण से परास्त हो गए थे. रावण ने जटायु का वध कर दिया था. कहा जाता है कि तब जटायु चदयामंगलम की एक पर्वत चोटी पर गिर गए थे. कहा जाता है कि जटायु की मूर्ति पहाड़ी की चोटी पर उसी जगह स्थित है जहां उन्होंने भगवान राम को अपहरण के बारे में सूचित करने के बाद अंतिम सांस ली थी.
मूर्ति का कटा हुआ है एक पंख
TRENDING NOW
जटायु पार्क को भी पौराणिक कथा के अनुसार ही बनाया गया है. रावण से युद्ध के दौरान जटायु का एक पंख कट गया था. यहां मौजूद जटायु की मूर्ति को भी इसी तरह बनाया गया है. मतलब इस मूर्ति का एक पंख नहीं है. इस पार्क की ऊंचाई से आपको वेस्टर्न घाट की वादियां साफ नजर आ जाएंगीं. यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा.
तमाम एक्टिविटीज का मजा
यहां जो भी पर्यटक आते हैं, वो जटायु पक्षी की मूर्ति में ऑडियो-विजुअल आधारित डिजिटल म्यूजियम का भी आनंद लेते हैं, जो रामायण के बारे में बताता है. जटायु नेचर पार्क में आपको पेंट बॉल, लेजर टैग, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज करने को भी मिल जाएंगे. इसके अलावा दक्षिण भारत की पहली अत्याधुनिक केबल कार आपको इस पार्क में मिल जाएगी. रोपवे पर धीरे-धीरे 1000 फीट की चढ़ाई काफी रोमांचकारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:38 PM IST