Japan Space Agency, Moon Lander Mission: इसरो ने अगस्त में चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडिंग का मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया था. अब जापान की स्पेस एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने चांद पर लैंडर मिशन स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून यानी SLIM की गुरुवार को सफल लॉन्चिंग की है. इसके अलावा एक्स-रे दूरबीन ले जाना वाला को भी रॉकेट प्रक्षेपित किया है, जो ब्रह्मांड की उत्पति का पता लगाएगा.  दक्षिण-पश्चिमी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से ‘एचआईआई-ए’ रॉकेट के प्रक्षेपण का JAXA ने इसका सीधा प्रसारण किया है. 

Japan Space Agency:  हल्का लैंडर है स्लिम, 2024 की शुरुआत में उतरेगा चांद की सतह पर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार 'स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून' अथवा स्लिम चंद्रमा पर उतरने वाला एक हल्का लैंडर हैं. स्मार्ट लैंडर को संभवतः अगले साल की शुरुआत में चांद की सतह पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. रॉकेट लॉन्चिंग और प्रशांत क्षेत्र पर उड़ान भरने के बाद जेएएक्सए के प्रवक्ता ने कहा,'हमने रॉकेट प्रक्षेपित किया.' प्रक्षेपण के 13 मिनट बाद रॉकेट ने एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन या एक्सआरआईएसएम नाम के एक उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है.

Japan Space Agency:  इसरो ने दी बधाई,  ब्रह्मांड की उत्पत्ति का लगाएगा पता

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के प्रवक्ता के मुताबिक, 'एक्सआरआईएसएम नाम के उपग्रह गति मापेगा और आकाशगंगाओं के बीच की संरचना का पता लगाएगा. जेएएक्सए ने कहा कि इससे प्राप्त होने वाली जानकारी से यह जानने में मदद मिलेगी कि आकाशीय पिंड कैसे बनते हैं. उम्मीद है कि हम उस राज से भी पर्दा उठा सकेंगे कि कैसे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई.' रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिशन की लागत 831 करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्लिम की सफल लॉन्चिंग पर जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी को बधाई दी है. अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘X’ पर कहा, 'वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय द्वारा अन्य सफल चंद्र मिशन के लिए बहुत-बहुत बधाई.'नासा के सहयोग से जेएएक्सए विभिन्न तरंग दैर्ध्य पर प्रकाश की शक्ति, अंतरिक्ष में चीजों के तापमान और उनके आकार व चमक का पता लगाएगा.