J&K Elections 2024 First Phase Voting: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें नौ महिलाएं और 92 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. वोटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है. बता दें कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election 2024) है.

पीएम मोदी ने की ये अपील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से अपील करते हुए लिखा- ' जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं, जो आज इसमें भाग लेने के पात्र हैं. विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.'

इस दिन आएंगे परिणाम

बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में 3 चरण में मतदान होने हैं. पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर 23,27,580 मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 8 अक्‍टूबर को घोषित होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में वोटिंग के लिए पात्र कुल 23,27,580 मतदाताओं में 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इनपुट- भाषा