गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्‍ट अस्‍पताल पर बड़े हवाई हमले ने एक झटके में 500 लोगों की जान ले ली है. इस हमले को लेकर हमास और इजरायल के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सि‍लसिला कायम है. हमास ने हमले का जिम्‍मेदार इजरायल को ठहराया है, वहीं इजरायल का दावा है कि ये हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया बल्कि यह हमला हमास के मिसफायर का परिणाम था. दुनियाभर के देशों ने इस हमले की निंदा की है. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी इस हमले से काफी नाराज हैं. उन्‍होंने अपनी जॉर्डन की यात्रा को रद्द कर दिया है और अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है. 

जानिए क्‍या बोले जो बाइडेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजा में अस्पताल में विस्फोट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 'गाजा में अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उस विस्‍फोट के कारण जानमाल को जो नुकसान पहुंचा है, उससे मैं बहुत नाराज और दुखी हूं. खबर सुनने के तुरंत बाद, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वास्तव में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी जुटाएं. संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं.'

रद्द की जॉर्डन की यात्रा

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंच रहे हैं. उनकी यात्रा का मकसद युद्ध में इजरायल के प्रति समर्थन दिखाना था. साथ ही वे इस यात्रा के जरिए गाजा पट्टी में मानवीय मदद पहुंचाने के तरीके खोजना चाहते हैं. इजरायल के बाद बाइडेन को जॉर्डन जाना था, लेकिन गाजा अस्पताल में हुए हमले के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है.