Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है. Israel लगातार Gaza पर हवाई हमले कर रहा है. हमास आतंकियों के ठिकानों को उड़ा रहा है. इस युद्ध में इजरायल का सहयोग देने के लिए अमेरिका से हथियार ले जाने वाला पहला विमान भी दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच गया है. इस बात की जानकारी Israel Defense Forces ने दी. साथ ही कहा कि युद्ध के समय में हमारी सेनाओं के बीच ये सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने की हमले की निंदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने भी गाजा पट्टी से इजरायल पर किए गए चौंकाने वाले हमले के लिए आतंकवादी समूह हमास की मंगलवार को निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि इन हालातों में हमें ये स्‍पष्‍ट होना चाहिए कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ना और हमास को जवाब देना इजरायल का धर्म है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल के पास अपने नागरिकों की देखभाल करने, अपनी रक्षा करने और इस हमले का जवाब देने के लिए वो सब कुछ है जो उसे इस युद्ध के लिए चाहिए.

 

फिलिस्‍तानी नागरिकों को ढाल की तरह इस्‍तेमाल करता है हमास

बाइडेन ने कहा आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं है. हमास फ़िलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के समान अधिकार के लिए नहीं खड़ा है, बल्कि वो फिलिस्‍तानी नागरिकों को ढाल के तौर पर इस्‍तेमाल करता है और रक्‍तपात के अलावा कुछ नहीं करता है. हमास को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उनकी इस करतूत की कीमत कौन चुका रहा है.

 

इजरायल के पास भी हमलों का जवाब देने का अधिकार

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले, दुनिया के हर देश की तरह, इजरायल के पास भी इन क्रूर हमलों का जवाब देने का अधिकार है. ये उसका कर्तव्‍य है. इस बीच बाइडेन ने ये बताना नहीं भूले कि इसी तरह की स्थिति में अगर अमेरिका होगा तो वह क्‍या करेगा? उन्‍होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की और कहा कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका में कभी ऐसा हुआ, जो इजरायल में हुआ, तो हमारी प्रतिक्रिया बहुत तेज, निर्णायक और जबरदस्त होगी. आतंकवादी जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाते हैं और उनकी हत्या करते हैं. लेकिन हम युद्ध के नियमों का पालन करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें