इजरायल (Israel) और चरमपंती समूह हमास (Hamas) के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है. युद्ध के दौरान इजरायल में करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल हैं. वहीं गाजा और वेस्‍ट बैंक में 704 लोग मारे जा चुके हैं और 2,616 लोग घायल हो चुके है. युद्ध के इस माहौल के बीच अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूनाइडेड किंगडम इजरायल के समर्थन में आ गए हैं. व्‍हाइट हाउस की ओर से इस मामले में संयुक्‍त बयान जारी किया है.

व्‍हाइट हाउस ने संयुक्‍त बयान में ये कहा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बयान में कहा गया है कि ' आज, हम - फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज़, इटली के प्रधान मंत्री मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सुनक और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन- इजरायल के प्रति अपना दृढ़ और एकजुट समर्थन व्यक्त करते हैं और हमास और उसके आतंकवादी कृत्यों की स्पष्ट निंदा करते हैं. हम स्पष्ट करते हैं कि हमास की आतंकवादी कार्रवाइयों का कोई औचित्य नहीं है, कोई वैधता नहीं है और इसकी सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए. आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता. हाल के दिनों में, दुनिया ने भयावह रूप से देखा है कि हमास के आतंकवादियों ने घरों में घुसकर नरसंहार किया. एक संगीत समारोह का आनंद ले रहे 200 से अधिक युवाओं की हत्या कर दी और बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया, जिन्हें अब बंधक बनाया जा रहा है.'

इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास को दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस बीच देश को संबो‍धित किया और फिलीस्तीन के चरमपंथी इस्लामिक संगठन हमास को कड़ी चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने कहा कि  हम यह युद्ध नहीं चाहते थे. इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया है. हालांकि इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने नहीं की थी, लेकिन इजरायल इसे खत्‍म जरूर करेगा. एक समय, यहूदी लोग राज्यविहीन थे. एक समय, यहूदी लोग रक्षाहीन थे. अब और नहीं. हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने बहुत बड़ी गलती की है. हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जिसे आने वाले दशकों तक वे और इजरायल के दूसरे दुश्‍मन भी याद रखेंगे.

हमास को बताया आईएसआईएस

हमास ने निर्दोष इजरायलियों के खिलाफ जो क्रूर हमले किए, वे हैरान करने वाले हैं. परिवारों को उनके घरों में मारना, एक बाहरी उत्सव में सैकड़ों युवाओं की हत्या करना, बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का अपहरण करना, यहां तक कि नरसंहार से बचे लोगों का भी अपहरण कर लेना. हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला. वे जंगली हैं. हमास आईएसआईएस है. जिस तरह सभ्यता की ताकतें आईएसआईएस को हराने के लिए एकजुट हुईं, उन्‍हें अब हमास को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए.

समर्थन में आए देशों को कहा धन्‍यवाद

मैं राष्ट्रपति बाइडेन को उनके स्पष्ट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं दुनिया भर के उन नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो आज इजरायल के साथ खड़े हैं. मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों और कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमास के खिलाफ, इजरायल न केवल अपने लोगों के लिए लड़ रहा है, बल्कि हर उस देश के लिए लड़ रहा है जो बर्बरता के खिलाफ खड़ा है. इस युद्ध में इजरायल जीतेगा और जब इजरायल जीतता है तो पूरी सभ्य दुनिया जीतती है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें