अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव की किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली सात घंटे की यात्रा के दौरान युद्धग्रस्त फिलिस्तीन के लिए बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता देने की घोषणा की, जिसे एक मानवीय सफलता के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि फिलिस्तीनियों तक सहायता पहुंचने में कई बाधाएं बनी हुई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन ने बुधवार को तेल अवीव से लौटते समय एयर-फोर्स वन में कहा कि सड़क पर गड्ढों और इजरायली हवाई हमलों से हुए नुकसान की मरम्मत हो जाने के बाद मिस्र से सहायता के 20 ट्रकों को गाजा में घिरे क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि इस मामले में मानवीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि गाजा के घिरे निवासियों के जीवन में सुधार होने से पहले कई मुद्दों का समाधान होना बाकी है.

 

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मिस्र राफा सीमा से गाजा में सहायता के साथ 20 ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देगा.

गुरुवार को मिस्र के अल-अरिश शहर में 100 से अधिक सहायता ट्रक गाजा में प्रवेश के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन सीमा के दूसरी ओर, फ़िलिस्तीनियों ने कहा कि उन्हें यह समझने में कठिनाई हो रही है कि शुरुआती डिलीवरी इतनी छोटी क्यों होगी - या ये वास्तव में लोगों तक कैसे पहुंचेंगी.

इज़रायल से प्रस्थान करते समय बाइडेन ने कहा कि गाजा में जरूरतमंद फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता देने में हमास आतंकवादियों द्वारा बाधा डाले जाने को लेकर अमेरिका सतर्क है. उन्‍होंने कहा कि अगर हमास सहायता में किसी तरह की बाधा डालता है या फिर भेजा गया सामान चुराता है, तो एक बार फिर स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि उन्हें फिलिस्तीनी लोगों की भलाई की कोई फिक्र नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें