अगर आपका विदेश यात्रा का मन है, लेकिन बजट आपकी प्‍लानिंग को बार-बार बिगाड़ देता है, तो इस बार ऐसा नहीं होगा क्‍योंकि IRCTC आपके लिए बेहद शानदार मौका लेकर आया है. IRCTC आपको बहुत किफायती दामों में बाली घूमने का मौका दे रहा है. पैकेज का नाम है Awesome Bali Ex Lucknow (NLO14).  ये पैकेज 5 रात ओर 6 दिन का होगा. यहां जानिए इस पैकेज की डीटेल्‍स.

लखनऊ से रवाना होगी फ्लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज की के तहत यात्रा करने का मौका 11 अगस्त से मिलेगा. इसके लिए लखनऊ के Chaudhary Charan Singh International Airport से Air Aisa Airlines की फ्लाइट 8 बजे रवाना होगी. जिसमें आपको कंफर्ट क्‍लास में सफर करने का मौका मिलेगा. 11:30 बजे पैसेंजर्स बाली पहुंचेंगे. यहां वे होटल में चेक इन करने के बाद लंच लेंगे और आराम करेंगे. शाम के समय उनको Ulwata Temple में सन सेट और Kecak Dance Performance को एंजॉय करने का मौका मिलेगा. इसके बाद होटल में लौटकर डिनर करेंगे और रातभर आराम करेंगे.

कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा

अगले दिन यात्रियों को Ulluwatu Temple की सैर करवाई जाएगी, जो इंडोनेशियाई महासागर के ऊपर 70 मीटर ऊंची चट्टान पर स्थित है. मंदिर के बाहर रास्ते पर सैकड़ों बंदर हैं और सामने एक छोटा सा जंगल है. ऐसा माना जाता है कि ये बंदर मंदिर को बुरे प्रभावों से बचाते हैं. मंदिर तक जाने वाला मार्ग सर्पाकार है. शाम को सूर्यास्‍त के समय टूरिस्‍ट Kecak Fire Dance का आनंद लेंगे. ये नृत्य इंसानों द्वारा निकाली गई आवाजों के साथ प्रस्‍तुत किया जाता है. 

तीसरे दिन ब्रेकफास्‍ट के बाद सभी टूरिस्‍ट को Kintamani Village, Ubud Coffee Plantation, Royal Palace की सैर करवाई जाएगी. टूर के चौथे दिन यात्रियों को Bali Safari, Marine park ले जाया जाएगा और डिनर एक क्रूज में करवाया जाएगा. पांचवे दिन Tanjung Benoa के Turtle Island में समय बिताने का मौका मिलेगा. आखिरी दिन होटल से Check Out करके यात्री दोबारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

पैकेज की कीमत भी जान लीजिए

इस पैकेज में डबल और ट्रिपल ऑक्‍यूपेंसी के लिए आपको 92,700 रुपए देने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 1,01,400 रुपए होगी. इस पैकेज के तहत आपको 4 Star होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर भी होटल में शामिल होगा. एक डिनर क्रूज में करवाया जाएगा. टूर के दौरान इंग्लिश और हिन्दी बोलने वाला गाइड दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर  https://irctctourism.com/ क्लिक कर सकते हैं. बुकिंग कराने से पहले जांच लें कि आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें