IRCTC Tour for Bhutan: अगर आप भारत से दूर किसी दूसरे देश की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको ये मौका दे सकता है. आईआरसीटीसी 5 रात 6 दिन के लिए भूटान का पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Bhutan The Land Of Happiness Ex Delhi. इस पैकेज में आपको भूटान की तमाम खूबसूरत जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का मौका मिलेगा. पैकेज में रहने-खाने के अलावा तमाम सुविधाओं को शामिल किया गया है.

पैकेज में क्‍या-क्‍या होगा शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज में पारो, थिंफु और पुनाखा डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा. ऐसे में आप इन जगहों की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ यहां की संस्‍कृति का आनंद ले पाएंगे. पैकेज की शुरुआत 1 सितंबर को दिल्‍ली से होगी. इसमें फ्लाइट से आपको पारो तक ले जाया जाएगा. इस बीच आपके पैकेज में आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट, रुकने के लिए 3 स्टार होटल, ब्रेकफास्ट से लेकर लंच व डिनर और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगीं.

इन जगहों पर घूमने का मौका

यात्रा के दौरान आपको थिंपु में सिमटोका जोंग, मेमोरियल Chorten, कुएन्सेल फोडरंग आदि जगहों पर घुमाया जाएगा. थिंपु से आगे चलते हुए पुनाखा की और प्रस्थान करते हुए यात्री दोचू ला दरां, पुनाखा सस्पेंशन ब्रिज जोकि पोछू नदी के ऊपर स्थित है और भूटान के सबसे लंबे सस्पेंशन ब्रिज में से एक है, का दीदार करेंगे. पुनाखा से आगे जाते हुए यात्री पारो की तरफ प्रस्थान करेंगे जिसमे रास्ते में रॉयल बॉटनिकल पार्क, लामपेरी और काइचु लखांग आदि जगहों पर घूमेंगे. यात्रा के आखिरी दिन पारो की सबसे फेमस जगहों पर जैसे टाइगर नेस्ट और चेले ला दर्रा आदि जगहों पर घूमेंगे.

ये है पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 77,000/ रुपए से की गई है. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 99,000 रुपए चुकाने होंगे, दो लोगों को 80,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा, वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 77,000 रुपए का देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 67,000 और बिना बेड के 61,000 रुपए देने होंगे.