IPL 2024 Auction: 19 दिसंबर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 333 प्लेयर्स की लिस्ट में 214 भारतीय खिलाड़ियों के नाम
IPL Auction 2024 Player List: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी के लिए BCCI की ओर से 333 प्लेयर्स के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.
IPL Auction 2024 Player List: 2024 में होने वाले आईपीएल मैच के IPL के 17वें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया 19 दिसंबर से दुबई में शुरू होगी. नीलामी के लिए BCCI की ओर से 333 प्लेयर्स के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 खिलाड़ी नीलामी के लिए रोस्टर का अनावरण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार को किया था.
कितने बजे शुरू होगी नीलामी?
आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार ये दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइज 2 करोड़ है. इस ब्रेकेट में 23 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिसमें 20 विदेशी क्रिकेटर हैं, जबकि तीन भारतीय नाम शामिल हैं. ये नाम हैं हर्षल पटेल और उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर. दूसरा सबसे ज्यादा बेस प्राइस 1.5 करोड़ का है जिसमें 13 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी
नीलामी के लिए अपना नाम देने वाले 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. विदेशी खिलाड़ियों में से दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. सूची में कुल 116 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं, क्योंकि वे अधिकतम 77 स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे जो अब उपलब्ध हैं और विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट उपलब्ध हैं.
किस टीम को चाहिए कितने खिलाड़ी?
आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और उनके पास 12 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिन्हें उन्हें नीलामी के जरिए पूरा किया जाएगा. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में 6 जगह खाली है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों की है वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 9 खिलाड़ियों की दरकार है जिसमें 4 ओवरसीज के हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उन्हें छह और स्लॉट भरने की जरूरत है. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम को 6 खिलाड़ी खरीदने होंगे जिनमें 2 विदेशी वहीं मुंबई इंडियंस टीम में 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है. पंजाब किंग्स, आरसीबी, राजस्थान और हैदराबाद के पास क्रमश: 8, 6, 8, 6 खिलाड़ियों की जगह खाली है.
इनपुट: आईएएनएस