आज से शुरू हो रहा IPL का महाकुंभ, 10 टीमें, 74 मुकाबले और 52 दिन...एक नजर डाल लें पूरे शेड्यूल पर
IPL 2023 आज 31 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें खेलेंगी और ये 52 दिनों तक चलेगा. जानिए आईपीएल का पूरा शेड्यूल.
IPL का 16वां सीजन आज 31 मार्च से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच से होगी. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL-16 के महाकुंभ में कुल 10 टीमें खेलेंगी. आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे. लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा.
12 शहरों में खेले जाएंगे मैच
आईपीएल के मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे. ये शहर हैं- अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएंगे. मैच शुरू होने की टाइमिंग दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे की है. लीग मैच के दौरान सभी टीमें कुल 14 मुक़ाबले खेलेंगी, इनमें से 7 होम स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अन्य 7 दूसरे स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा.
ये टीमें खेलेंगी मैच
आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी. ये टीम हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स.
आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला
आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं, सात बजे टॉस होगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला फ्री में देख सकते हैं.
ये है मैच का पूरा शेड्यूल
31-मार्च-गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 शाम)
01-अप्रैल- पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (3:30 दोपहर)
01-अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स (7:30 शाम)
02-अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स (3:30 दोपहर)
02-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
03-अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 शाम)
04-अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स गुजरात vs टाइटंस दिल्ली (7:30 शाम)
05-अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
06-अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 शाम)
07-अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
08-अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स (3:30 दोपहर)
08-अप्रैल- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 शाम)
09-अप्रैल- गुजरात टाइटंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स (3:30 दोपहर)
09-अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
10-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 शाम)
11-अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
12-अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 शाम)
13-अप्रैल- पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटंस (7:30 शाम)
14-अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
15-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स (3:30 दोपहर)
15-अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
16-अप्रैल- मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स (3:30 दोपहर)
16-अप्रैल- गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 शाम)
17-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 शाम)
18-अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
19-अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 शाम)
20-अप्रैल- पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3:30 दोपहर)
20-अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 शाम)
21-अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
22-अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स (3:30 दोपहर)
22-अप्रैल- मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
23-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स (3:30 दोपहर)
23-अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 शाम)
24-अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स (7:30 शाम)
25-अप्रैल- गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
26-अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 शाम)
27-अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 शाम)
28-अप्रैल- पंजाब किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 शाम)
29-अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटन्स (3:30 दोपहर)
29-अप्रैल- दिल्ली कैपिटल vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
30-अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स (3:30 दोपहर)
30-अप्रैल- मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 शाम)
01-मई- लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 शाम)
02-मई- गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स (7:30 शाम)
03-मई- पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
04-मई- लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 दोपहर)
04-मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 शाम)
05-मई- राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस (7:30 शाम)
06-मई- दिल्ली कैपिटल रॉयल vs चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 शाम)
07-मई- गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स (3:30 दोपहर)
07-मई- राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
08-मई- कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
09-मई- मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 शाम)
10-मई- चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई (7:30 शाम)
11-मई- कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 शाम)
12-मई- मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस (7:30 शाम)
13-मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स (3:30 दोपहर)
13-मई- दिल्ली कैपिटल्स vs पंजाब किंग्स (7:30 शाम)
14-मई- राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3:30 दोपहर)
14-मई- चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 शाम)
15-मई- गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 शाम)
16-मई- लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस (7:30 शाम)
17-मई- पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (7:30 शाम)
18-मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 शाम)
19-मई- पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 शाम)
20-मई- दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 दोपहर)
20-मई- कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 शाम)
21-मई- मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद (3:30 दोपहर)
21-मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस (7:30 शाम).
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें