10th International Yoga Day 2024: हर साल अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इसका प्रतिनिधित्‍व भारत करता है. हर साल योग दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. इस साल योग दिवस की थीम है- 'स्वयं और समाज के लिए योग' (Yoga for Self and Society). भारत में कई दिन पहले से योग दिवस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. जगह-जगह योग शिविर लगाए जाते हैं, जिसमें नामचीन लोगों से लेकर आम लोगों तक काफी लोग मिलकर हिस्‍सा लेते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर साल योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेते हैं. बीते साल पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया था. इस साल वो श्रीनगर में डल झील के किनारे योग करेंगे. जिसके लिए आज वो जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. आइए आपको बताते हैं पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल और योग दिवस से जुड़ी अन्‍य जानकारी.

SKICC में आयोजित योग सत्र में भाग लेंगे पीएम

PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर' इवेंट में शामिल होंगे. वहां पर वो 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे. 21 जून की सुबह 06:30 बजे पीएम SKICC के बैकयार्ड में डल झील के किनारे 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, योग सत्र में भाग लेंगे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. SKICC के योग सत्र में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

दौरे से पहले सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम

पीएम के जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर को अस्थायी तौर पर 'रेड जोन' घोषित कर दिया है और ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और शहरभर में एसओजी जवान तैनात हैं. एयरपोर्ट रोड से SKICC सहित तमाम जगहों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. वहीं SKICC के आसपास कमांडो और सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे.  

2015 में मनाया गया था पहला योग दिवस

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर योग दिवस को मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जाता है. 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्‍ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्‍वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया.