International Human Rights Day 2023: हर साल 10 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ (International Human Rights Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले  संयुक्त राष्ट्र (UNITED NATION) ने की थी. इस दिन को सबसे पहले 1948 में मनाया गया था. 1948 में 48 देशों के समूह ने सभी मानव-जाति के मूलभूत अधिकारों की व्याख्या करते हुए हस्ताक्षर किए थे. 1993 में NHRC अर्थात राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अस्तित्व में आया. भारत के संविधान के भाग-3 में 7 मौलिक अधिकारों को शामिल किया गया था. इसमें संपत्ति का अधिकार भी शामिल था. जिसे 44वें संविधान  द्वारा हटा दिया गया था. अब 6 मौलिक अधिकार है, जिसमें..

  • समानता का अधिकार
  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
  • शिक्षा और संस्कृति संबंधी अधिकार
  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार

मानवाधिकार दिवस 2023 की थीम क्या है? इस  बार मानवाधिकार दिवस 2023 की थीम "सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय" है. क्यों मनाया जाता है यह दिन? इस दिन को मनाने की शुरुआत लोगों के अधिकार को बताने के लिए किया गया ताकि लोगों को इस दिन के बारे में सही से पता लग सके. क्या है इस दिन का महत्व? इस दिन को मनाने का काफी महत्व है. इसका मकसद है कि लोगों को उनके अधिकार के बारे में सही जानकारी मिल सके. इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद यह है कि दुनिया भर के अलग-अलग नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीति या अन्य विचार के आधार पर लोगों से कोई भेदभाव न करे.  मानवाधिकार उल्लंघन के लिए ऐसे कर सकते हैं शिकायत

  • ऑनलाइन पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं
  • इसके अलावा एनएचआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://nhrc.nic.in/) पर जा सकते हैं.
  • आप टोल फ्री नंबर 144334 पर भी शिकायत कर सकते हैं.
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मदद सेंटर में लिखित शिकायत दे सकते हैं.
  • मानवाधिकार के इस नंबर पर मोबाइल 9810298900 कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.