International Friendship Day 2024 History: अगस्‍त का महीना आज से शुरू हो चुका है. इस महीने में दोस्‍तों को सबसे ज्‍यादा इंतजार फ्रेंडशिप डे का रहता है. हालांकि UN ने आधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे की तारीख 30 जुलाई तय की हुई है, लेकिन भारत समेत तमाम देशों में International Friendship Day हर साल अगस्‍त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. ये दिन सच्‍ची दोस्‍ती का जश्‍न मनाने का दिन है. इस बार Friendship Day 4 अगस्‍त को मनाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और ये अगस्‍त के पहले रविवार को ही क्‍यों मनाया जाता है.

कैसे हुई फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर वैसे तो तमाम कहानियां प्रचलित हैं. उन्‍हीं में से एक कहानी के अनुसार अमेरिका में साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्‍या कर दी गई थी. उस व्‍यक्ति की मौत का पता उसके अजीज दोस्‍त को चला तो वो इसे बर्दाश्‍त नहीं कर पाया और उसने सुसाइड कर लिया. दोस्‍ती में साथ जीने और मरने की मिसाल सामने आने के बाद अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया. 

भारत में अगस्‍त के पहले रविवार को ही क्‍यों?

अमेरिका में फ्रेंडशिप डे की शुरुआत होने के बाद इसका चलन धीरे धीरे अन्य देशों तक भी पहुंच गया और वहां अगस्‍त के पहले रविवार को ये दिन सेलिब्रेट किया जाने लगा. हालांकि साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने फ्रेंडशिप डे को आधिकारिक रूप से मनाने के लिए 30 जुलाई की तारीख तय कर दी. इसके बाद तमाम देशों ने UN के अनुसार 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देश आज भी इसे पहले की तरह अगस्‍त के पहले रविवार को ही मनाते हैं. इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया का नाम भी शामिल है. यही कारण है कि भारत में ये दिन अगस्‍त के पहले संडे को सेलिब्रेट किया जाता है.

फ्रेंडशिप डे का मकसद

कहा जाता है कि सच्‍चा दोस्‍त अगर आपको मिल जाए, तो समझ लीजिए कि आपने सही मायने में कुछ कमाया है. ऐसी ही दोस्‍ती के मायने समझाने, इसके भावों को जिंदा रखने और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए हर साल इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. दोस्‍त के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग फ्रेंडशिप डे के दिन एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं. गिफ्ट्स देते हैं और फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्‍ती को हमेशा मजबूत बनाए रखने का संकल्‍प लेते हैं.