Best Places to Visit with Friends: दोस्‍तों के लिए आने वाला वीकेंड बहुत खास है क्‍योंकि इस संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्‍त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार ये 4 अगस्‍त को मनाया जाएगा. अगर आप इस दिन को और भी स्‍पेशल बनाना चाहते हैं तो दोस्‍तों के साथ एक ट्रिप प्‍लान कर लें और फ्रेंडशिप डे पर उनके साथ जमकर मस्‍ती करें. यहां जानिए वो डेस्टिनेशंस जो आपके फ्रेंडशिप डे को यादगार बना सकती हैं.

गोवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्‍तों के साथ घूमने की बात हो तो गोवा का जिक्र जरूर होता है. यहां बीच पर दोस्‍तों के साथ मौजमस्‍ती करना बहुत शानदार अनुभव होगा. इसके अलावा आप दोस्‍तों के साथ यहां की हरियाली, वॉटर गेम्‍स, झरने आदि का आनंद भी उठा सकते हैं.

कुर्ग 

भारत का स्‍कॉटलैंड के नाम से मशहूर कुर्ग भी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां दोस्‍तों के साथ आप खूबसूरत वादियों और चाय, कॉफी, घने जंगलों का आनंद ले सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्‍वर्ग से कम नहीं है. कुर्ग को कोडगु के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए एबी फॉल्‍स, मंडलपट्टी व्‍यूपॉइंट, ब्रह्मगिरि शिखर, नामद्रोलिंग मठ और तांडियादामोल पीक जैसी तमाम जगहें हैं.

उदयपुर

अगर आप पहाड़ों की सैर नहीं करना चाहते तो उदयपुर की तरफ रुख कर सकते हैं. राजस्‍थान का ये छोटा सा शहर बेहद खूबसूरत है. अगस्‍त के महीने में यहां का मौसम काफी सुहावना हो जाता है. झीलों के इस शहर में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही दोस्‍तों के साथ ऐतिहासिक महलों का दीदार कर सकते हैं. 

नैनीताल-मसूरी

अगर आप दिल्‍ली के आसपास रहते हैं तो वीकेंड में नैनीताल या मसूरी वगैरह जाने का प्‍लान बना सकते हैं. मसूरी से पहले देहरादून पड़ता है, आप देहरादून को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. घूमने के लिहाज से ये दोनों ही जगह काफी खूबसूरत हैं. इसके अलावा आप जयपुर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

महाबलेश्‍वर

अगर आप मुंबई के आसपास रहते हैं तो महाबलेश्‍वर की ओर जा सकते हैं. ये एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां का मौसम अगस्त में काफी खूबसूरत होता है. यहां आप बोटिंग, साइटसीइंग के साथ प्राकृतिक खूबसूरती को निहार सकते हैं. इसके अलावा आप लोनावला या खंडाला जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं.