Friendship Day 2023 History: अगस्‍त का महीना आते ही फ्रेंडशिप डे को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है. भारत में हर साल इसी महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. ये दिन सच्‍ची दोस्‍ती का जश्‍न मनाने का दिन है. दोस्‍त एक ऐसा रिश्‍ता होता है, जो आपके सुख और दुख दोनों में आपका साथ निभाता है. किसी भी परिस्‍थति में आपको अकेला नहीं छोड़ता. आप उससे अपने मन की वो बातें भी शेयर कर सकते हैं, जिन्‍हें हर किसी से कह पाना आसान नहीं. इसलिए इस रिश्‍ते को बहुत खूबसूरत रिश्‍ता माना जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार भारत में मित्रता दिवस 2023 (Friendship Day) 6 अगस्‍त को मनाया जाएगा. हालांकि तमाम देशों में इसे 30 जुलाई को मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे को दो अलग-अलग दिन में सेलिब्रेट करने की क्‍या वजह है, यहां जानिए.

अगस्‍त के पहले रविवार को क्‍यों मनाया जाता है?

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर वैसे तो तमाम कहानियां प्रचलित हैं. उन्‍हीं में से एक कहानी के अनुसार अमेरिका की सरकार ने साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया था. उस व्‍यक्ति की मौत को उसका दोस्‍त बर्दाश्‍त नहीं कर पाया और उसने सुसाइड कर लिया. दोस्‍ती में साथ जीने और मरने की मिसाल सामने आने के बाद अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया. धीरे धीरे ये चलन अन्य देशों तक भी पहुंच गया.

30 जुलाई को क्‍यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे

साल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे की तारीख 30 जुलाई तय कर दी है. इस कारण से तमाम देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को भी मनाया जाता है. लेकिन भारत बांग्लादेश, मलेशिया समेत तमाम देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे के दिन को अगस्‍त के पहले रविवार को ही सेलिब्रेट किया जाता है. 

क्‍या है इस दिन का उद्देश्‍य

कहा जाता है कि सच्‍चा दोस्‍त अगर आपको मिल जाए, तो समझ लीजिए कि आपने सही मायने में कुछ कमाया है. ऐसी ही दोस्‍ती के मायने समझाने, इसके भावों को जिंदा रखने और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए हर साल इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. दोस्‍त के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग फ्रेंडशिप डे के दिन एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं. गिफ्ट्स देते हैं और फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्‍ती को हमेशा मजबूत बनाए रखने का संकल्‍प लेते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें