International Day of Families 2023: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज, हर कदम पर परिवार का साथ जरूरी, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
International Day of Families 2023: आजकल अधिकतर लोग जॉब की वजह से अपने घर और परिवार से दूर रहते हैं. कई लोग तो काम की वजह से अपने परिवार से सालों नहीं मिल पाते.
International Day of Families 2023: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज, हर कदम पर परिवार का साथ जरूरी, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
International Day of Families 2023: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज, हर कदम पर परिवार का साथ जरूरी, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
International Day of Families 2023: आजकल अधिकतर लोग अपने घर और परिवार से दूर रहते हैं. कई लोग तो काम की वजह से अपने परिवार से सालों नहीं मिल पाते. इस वजह से लोगों में काफी दूरियां बढ़ रही है. परिवार से ही हमारी दुनिया है, वे हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसलिए परिवार के महत्व को बताने के लिए ये दिन मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस दिन का इतिहास और महत्व क्या है.
International Day of Families 2023: क्या है इस दिन का महत्व
जो लोग परिवार से दूर रहते हैं या परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते इसको देखते हुए इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में परिवार के महत्व को समझ सके और उनका आभार व्यक्त के लिए एक दिन निकाले. हमें ये बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि परिवार से ही हम और हमारा समाज चलता है.
International Day of Families 2023: क्या है इस साल की थीम
इस दिन को मनाने के लिए हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 के अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को मनाने के लिए यूएन की थीम "परिवार और जनसांख्यिकी परिवर्तन", जिसका मकसद जनसंख्या में होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव और परिवारों पर उनके प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित करना है.
International Day of Families 2023: परिवार के साथ रहने के हैं कई फायदे
परिवार के साथ रहने के कई फायदे हैं. परिवार के साथ रहने से आत्मविश्वास बढ़ता है. अगर हम अपने परिवार के साथ रहते हैं तो हमें लगता है कि कुछ भी हो जाए हमारा परिवार हमारे साथ रहेगा. बच्चे अपने दादा-दादी या नाना नानी के साथ काफी खुश रहते हैं और वे अपने आप को काफी महफूज समझते हैं. उन्हें किसी बात की टेंशन नहीं रहती. बच्चे जब परिवार के साथ होते हैं तो माता-पिता उन्हें अच्छी सीख देते हैं. जब लोग अपने परिवार से दूर रहने लगते हैं तो धीरे-धीरे वे अवसाद में जाने लगते हैं. ऐसे में कोई उनका टेंशन दूर करने वाला नहीं होता. ऐसे में वे मोबाइल या किसी और गैजेट का सहारा लेते हैं. जिससे उन्हें कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है.
International Day of Families 2023: परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं
सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने परिवार के साथ खाना खाएं, जो लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं वे हर दिन एक समय का खाना साथ खाने की कोशिश करें. वीकेंड में या हर 15 दिन पर अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाएं. अगर पॉसिबल हो तो उन्हें कहीं बाहर भी लेकर जा सकते हैं. किसी भी पारिवारिक मुद्दे पर सबके डिसिजन की कद्र करें.
02:40 PM IST