बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) अरबों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन वो हमेशा जमीन से जुड़कर रहते हैं. बात चाहे इंसानों की जरूरत की हो, किसी संस्‍था में दान की या फिर जानवरों की सुरक्षा की, रतन टाटा सोशल वर्क के मामले में पीछे नहीं हटते. जानवरों से खासतौर से कुत्‍तों से उन्‍हें बेहद प्‍यार है. उन्‍होंने कुत्‍तों के लिए टाटा ग्रुप के ग्‍लोबल हेडक्‍वाटर में एक लग्‍जरी हाउस तक बनवाया है. अब मॉनसून के मौसम को देखकर एक बार फिर से रतन टाटा को जानवरों की फिक्र सता रही है. उन्‍होंने इसको लेकर लोगों से ट्वीट के जरिए खास अपील की है. आइए आपको बताते हैं कि उन्‍होंने क्‍या कहा है-

ये किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 'मॉनसून आ गया है. इस मौसम में बहुत सारी आवारा बिल्लियां और कुत्ते हमारी कारों के नीचे आश्रय लेते हैं. आश्रय लेने वाले आवारा जानवरों को किसी तरह की चोट न पहुंचे, इसके लिए अपनी कार को स्‍टार्ट करने से पहले और उसकी स्‍पीड बढ़ाने से पहले एक बार जरूर जांच लें कि कहीं गाड़ी के नीचे कोई जानवर तो नहीं है. 

अगर हम बगैर जांचे अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं, तो ये जानवर गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं. विकलांग हो सकते हैं और यहां तक कि इनकी मौत भी हो सकती है. अगर हम सभी इस मौसम में बारिश होने पर इन जानवरों को अस्‍थायी आश्रय प्रदान कर सकें, तो  ये वाकई हृदय विदारक होगा.'

 

बता दें कि इससे पहले भी रतन टाटा कई बार कुत्‍तों की सुरक्षा को लेकर अपील करते रहे हैं. एक बार उन्‍होंने स्प्राइट नाम के एक आवारा कुत्ते की गोद लेने की कहानी को अपने इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने स्प्राइट के ठीक होने और एक फुर्तीले और खुश कुत्ते के रूप में बढ़ते हुए तस्‍वीरों को साझा किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें