Rahul Bhatia: ऐसा माना जाता है कि पैसा आने के बाद लोगों का केवल व्यवहार ही नहीं खाने-पीने और कपड़े पहनने तक का स्टाइल बदल जाता है. फिर भी कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं. ऐसा ही चाय के साथ बिस्कुट का साथ और बिस्कुट भी अगर Parle-G हो तो क्या ही बात है. ऐसा ही एक नजारा कुछ दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट में देखने को मिला, जब IndiGo एयरलाइन के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) फ्लाइट के दौरान चाय में Parle-G बिस्कुट डुबोकर खाते नजर आए. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद चाय और बिस्कुट की इस जोड़ी पर काफी मजेदार रिप्लाई दे रहे हैं.

क्या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया सफर कर रहे थे, जहां वे अपने चाय में पारले-जी बिस्कुट डुबोकर खाते हुए दिखे. फोटो में राहुल भाटिया के सामने एक 5 रुपये वाला Parle-G बिल्कुट का पैकेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है. इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पारले जी बिस्कुट के चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट हो सकती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोगों ने Parle-G को लेकर कहना शुरू कर दिया कि यह केवल एक बिस्कुट नहीं एक इमोशन है. एक यूजर ने कहा कि उसके पिताजी भी आज भी महंगे कुकीज के आगे Parle-G बिस्कुट खाना ही पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों ने चुटकी ले ली कि इंडिगो एयरलाइन कबसे Parle-G बिस्कुट सर्व करने लगा.

अरबों के संपत्ति के मालिक हैं भाटिया

इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के को फाउंडर राहुल भाटिया अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. फोर्ब्स (Forbes) के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया संयुक्त रूप से  4.8 बिलियन डॉलर (38.27 हजार करोड़ रुपये लगभग) के मालिक हैं. 

सबका चहेता पारले जी

इस पोस्ट के वायरल होने के साथ ही एक बार फिर साबित हो गया कि भले ही मार्केट में कई तरह के महंगे कुकीज आ जाएं, लेकिन Parle-G और चाय की जोड़ी आज भी सुपरहिट है. लोगों ने कमेंट बॉक्स में बताया कि कैसे उन्हें चाय के साथ इसे डुबोकर खाना पसंद है. 

Parle-G का इतिहास

पारले जी की शुरुआत आज से करीब 93 साल पहले 1929 में मुंबई विले पार्ले (Vile Parle) - East में हुई थी. ऐसा माना जाता है कि इसिलिए इसका नाम Parle-G रखा गया. भारत में बिस्कुट में यह सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है. वहीं कोरोना वायरस के दौरान इसकी रिकॉर्ड बिक्री हुई थी.