Har Ghar Tiranga: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिकों से अपील की कि वे 14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज को पकड़कर राष्ट्रगान गाएं और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प लें उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या की तैयारी में विभिन्न स्थानों पर लोगों को 25 लाख तिरंगे झंडे वितरित किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सीएम ने कहा, "14 अगस्त को मैं भी हाथ में तिरंगा लेकर सबके साथ राष्ट्रगान गाऊंगा. 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हमें संकल्प लेना है कि हम 130 करोड़ भारतीय नागरिक भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाएंगे." 

 

14 अगस्त को होगा ये उत्सव

उन्होंने कहा, "देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, लोग खुश हैं और इसे अपने तरीके से मना रहे हैं. सभी सरकारें मना रही हैं, और हर घर तिरंगा, और हर हाथ तिरंगा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 14 अगस्त को स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर दिन, शाम 5 बजे, प्रत्येक भारतीय को हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाना चाहिए. दिल्ली में 100 से अधिक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हम दिल्ली में इसके लिए 25 लाख तिरंगे वितरित करने जा रहे हैं."

देश को बनाना है नंबर वन

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में हर बच्चे को घर ले जाने के लिए तिरंगा दिया जाएगा. हर गली-नुक्कड़ पर तिरंगा बांटा जाएगा. 14 अगस्त को राष्ट्रगान गाकर अपने घर पर वही तिरंगा लगाएं और संकल्प लें कि हमें अपने देश को दुनिया का नंबर एक देश बनाना है. हमें सभी के लिए सड़कें उपलब्ध करानी हैं. गांव-गांव, बिजली, पानी, सभी को शिक्षा और हर महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए. जब ​​तक ऐसा नहीं होता, भारत दुनिया का नंबर एक देश नहीं बन पाएगा.

केजरीवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला और नागरिकों से यह याद रखने के लिए कहा कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिले.

बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा

इससे पहले 28 जुलाई को केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के बच्चे दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा 'तिरंगा' बनाएंगे.

दिल्ली के सीएम ने कहा, "पूरा देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाने के लिए हजारों बच्चे दिल्ली में इकट्ठा होंगे. हम इस दिन भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प लेंगे."