पहले बारिश न होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे, लेकिन अब पानी ने तमाम जगहों पर मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश के कारण देश के तमाम हिस्‍सों में लैंडस्‍लाइड और बाढ़ जैसी घटनाएं हो रही हैं. यूपी-बिहार में गंगा उफान पर हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने 15 राज्‍यों में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां देखिए ताजा मौसम से जुडा ताजा अपडेट.

इन 16 राज्‍यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 9 अगस्‍त को 16 राज्‍यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन राज्‍यों में उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा के नाम शामिल हैं. वहीं मध्‍य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में आज बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

 उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, सिक्किम, गोवा, गुजरात, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, ओडिशा, वेस्‍ट बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक के कुछ हिस्‍सों में आज तूफान या बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

देश के इन हिस्‍सों में गंगा उफान पर 

बता दें कि इन दिनों बारिश के चलते देश के तमाम हिस्‍सों में बुरा हाल है. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के चलते बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है. वहीं तमाम रास्‍ते तेज बारिश को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं. यूपी के प्रयागराज में गंगा उफान पर हैं. तमाम बच्‍चों को इस बीच नाव से स्‍कूल जाते देखा गया. वहीं चित्रकूट में यमुना में जलस्‍तर बढ़ने से बाढ़ आ गई. यूपी के गाजीपुर में भी गंगा उफान पर हैं. बिहार के भोजपुर में गंगा में जलस्‍तर बढ़ गया है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है. पटना में गंगा खतरे के निशाने के ऊपर बह रही है.