Weather Update: पिछले 4-5 दिनों से दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत की तमाम जगहों पर उमसभरी गर्मी से बुरा हाल है. लेकिन आज से आपको इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो जाते-जाते मॉनसून एक बार फिर से तमाम जगहों को भिगोएगा. मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर समेत तमाम जगहों पर आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया है. आइए आपको बताते हैं मौसम का हाल.

दिल्‍ली में आज फिर से शुरू होगी बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की मानें तो आज से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. आज हल्‍की बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है और ये क्रम अगले 3 दिनों तक भी जारी रहने की उम्‍मीद है यानी 25 सितंबर से 28 सितंबर तक दिल्‍ली में मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्‍मीद है, कल ये 34 डिग्री पहुंच सकता है और 27 व 28 सितंबर में 31 और 32 डिग्री रहने की संभावना है. इस बीच न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.

इन जगहों पर भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून अब कमजोर जरूर पड़ गया है, लेकिन अभी इसकी विदाई नहीं हुई है. हालांकि अब ये विदाई लेने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है, जिससे दिल्‍ली-यूपी समेत कई राज्‍यों में बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार यूपी में अगले 3-4 दिन बारिश होने का अनुमान है. इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, वहीं पश्चिमी यूपी और अन्‍य हिस्‍सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग ने तमाम राज्‍यों में 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बारिश की संभावना जताई है. 26 सितंबर  के लिए कोंकण व गोवा में आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा और सौराष्ट्र व कच्छ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की मानें तो 27 सितंबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात में भारी बारिश रहेगी. इसके बाद 28 सितंबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल व गुजरात में भारी बारिश होने की उम्‍मीद है. 29 सितंबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश व केरल में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.