Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, अगले हफ्ते सुहाना रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का नया अपडेट
IMD Weather Update: मौसम को लेकर IMD का नया अपडेट सामने आया है. इसके हिसाब से आने वाले कुछ दिनों तक देश के तमाम इलाकों में मौसम सुहाना रहने की संभावना है. यहां पढ़ें नया अपडेट.
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई. बारिश के चलते दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते आगे भी कुछ दिनों तक मौसम सुहाना रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और 16 अन्य स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी.
IMD का नया अपडेट
हाल ही IMD का नया अपडेट सामने आया है. आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (Regional Meteorological Centre) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इसके अलावा पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बने रहने की उम्मीद है. इस बीच अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें