IMD: दिल्ली में आज गर्मी और लू का रेड अलर्ट, घर से निकलते समय बरतें ये सावधानियां, जानें अन्य जगहों का हाल
Weather Report: इस साल राजधानी दिल्ली में गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ कि राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे गया हो.
Delhi Weather: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी और लू का बुरा हाल है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल राजधानी दिल्ली में गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ कि राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे गया हो. 17 जून को दिल्ली का तापमान 45.2 डिग्री रहा. वहीं आज के लिए मौसम विभाग की ओर से लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां जानिए दिल्ली और उत्तर भारत के तमाम हिस्सों का अपडेट.
दिल्ली में अगले 7 दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. अधिकांश जगहों पर लू की स्थिति रहेगी, जबकि कई स्थानों पर भीषण लू चलेगी. कुछ जगहों पर रात में भी मौसम गर्म रह सकता है. वहीं दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. ऐसे में आज के लिए मौसम विभाग की ओर से हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बुधवार को तापमान 43 डिग्री और गुरुवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बुधवार को तमाम जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, वहीं गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही बारिश, आंधी या धूलभरी आंधी की संभावना है. 21 से 23 जून के बीच भी तापमान 43 से 44 डिग्री रहने की उम्मीद है.
सोमवार को सबसे गर्म शहर रहा प्रयागराज
अगर गर्मी की बात करें तो सोमवार को देश में सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा. प्रयागराज में सोमवार को तापमान 47.7 डिग्री रहा. दूसरे नंबर पर बिहार का देहरी और दिल्ली का आयानगर रहा. दोनों जगहों पर तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया. तीसरे नंबर पर हरियाणा का रोहतक और राजस्थान का श्रीगंगानगर रहा. दोनों जगह तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी 3 से 4 दिनों तक तमाम जगहों पर यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
कब बरसेंगे बादल?
आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18-20 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है. यह भी बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे की गति) चल सकती हैं.
IMD के अलर्ट के बीच रखें इन बातों का खयाल
- घर से बाहर निकलते समय सिर को कैप से ढकें और एक छतरी अपने साथ रखें. हल्के नम कपड़े से अपने सिर, गर्दन, चेहरे और अन्य अंगों को कवर करें.
- ठंडे पानी से नहाएं, हल्के नम कपड़े पहनें और घर में पंखे चालू रखें.
- बासी खाना न खाएं. साथ ही डाइट में हाई प्रोटीन फूड को अवॉयड करें.
- ओआरएस या होम मेड ड्रिंक्स जैसे लस्सी, छाछ, राइस वॉटर, लेमन वॉटर वगैरह लें, जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करें.
- पार्क किए गए वाहन में अपने बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें.
- घर को ठंडा बनाए रखने के लिए घर में पर्दों का इस्तेमाल करें. रात के समय शटर, खिड़कियां और सनशेड वगैरह को खोलकर रखें.
- अगर आप खुद को बीमार महसूस करते हैं या गर्मी के असर से आपको बेहोशी आती है, तो फौरन डॉक्टर से परामर्श करें.
- जानवरों को शेड में रखें और उन्हें इस गर्मी में पीने के लिए खूब सारा पानी दें.