IMD Weather Report Today: मई का महीना चल रहा है. इसी के साथ हर दिन गर्मी भी अपना जोर पकड़ती जा रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन राज्‍यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्‍तरी आंतरिक कर्नाटक में आज आज लू की स्थिति रहेगी. IMD की मानें तो राजस्‍थान और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में लू की स्थिति 9 और 10 मई को भी बने रहने का अनुमान है.

क्‍या रहेगा दिल्‍ली का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अगर दिल्‍ली की बात करें तो राजधानी के लोगों को आज चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिलेगी. दिल्‍ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि गर्मी कम नहीं होगी. आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं 9 मई को दिन के समय में तेज हवाएं चल सकती हैं. न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री तक पहुंचेगा. 10 मई और 11 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्‍की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस बीच न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच सकता है. 

12 मई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस बीच बारिश और आंधी की भी संभावना है. न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान थोड़ा कम होगा. ये 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं 13 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ मौसम विभाग ने दिल्‍ली में बारिश या गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया है. न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर रहने की संभावना है. 

आने वाले दिनों में जोर पकड़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के हिसाब से देखें तो इस हफ्ते आंशिक बादल छाए रहने के कारण दिल्‍लीवासियों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि गर्मी का असर कायम रहेगा. आने वाले दिनों में गर्मी जोर पकड़ेगी और तापमान तेजी पकड़ेगा. ऐसे में लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए विशेष सावधानी की जरूरत होगी.