IMD Weather: इन दिनों देश के तमाम हिस्‍सों में बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. खासतौर पर पहाड़ों पर विशेष रूप से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से भी पहाड़ों की यात्रा को अवॉयड करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही IMD ने दिल्‍ली-यूपी समेत तमाम जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. आइए आपको बताते हैं देश के तमाम हिस्‍सों में बारिश का अपडेट.

दिल्‍ली में 13 अगस्‍त तक बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD ने दिल्‍ली में आज ही नहीं अगले दो दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज 7 अगस्‍त से 13 अगस्‍त तक मौसम सुहावना ही रहेगा. आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने का अनुमान है. 8 अगस्‍त को भी अच्‍छी खासी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 9 और 10 अगस्‍त को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश हो सकती है. 11 अगस्‍त को भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 12 और 13 अगस्‍त को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है.

इन जगहों पर बाढ़ का खतरा

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ की संभावना जताई है. साथ ही 9 और 10 अगस्त को राज्य के तमाम इलाकों के लिए अत्याधिक बारिश, आंधी का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

यूपी समेत इन जगहों के लिए भी अलर्ट

यूपी में पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत तमाम शहरों में बारिश की संभावना जताई है. 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के जिलों में बुधवार को 12 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके अलावा गोवा, कोंकण के अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर और मेघालय में 7 से 10 अगस्त तक भारी वर्षा का अनुमान जताया है.