15 अगस्‍त को आजादी के जश्‍न से पहले दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. बुधवार की शाम को भी दिल्‍ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा. वहीं 11 और 12 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीआर में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, सा‍थ ही बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. ऐसे ही 9 अगस्त और 10 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा. 

11 और 12 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इस दौरान तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिर कर 25 डिग्री पहुंच जाएगा. गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देर रात तक दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए.