Weather Update: दिल्ली में वीकेंड पर हीट वेव का अलर्ट, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान..इन राज्यों में भी लू की आशंका
IMD Weather Update: दिल्ली में आने वाला वीकेंड काफी परेशानी वाला हो सकता है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में वीकेंड पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी गर्मी से बुरा हाल रहेगा.
IMD Weather Report: झुलसाने वाली गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इन दिनों तमाम दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में आसमान आग उगल रहा है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. अभी फिलहाल आने वाले दिनों में यही स्थिति रहने की उम्मीद है. दिल्ली में आने वाला वीकेंड काफी परेशानी वाला हो सकता है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में वीकेंड पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी गर्मी से बुरा हाल रहेगा. जानिए आने वाले दिनों का हाल-
दिल्ली में शनिवार को 45 डिग्री तक तापमान पहुंचने की उम्मीद
मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को तापमान 42 डिग्री और शुक्रवार 17 मई को 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 18 मई वीकेंड पर शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद 19 मई से 22 मई तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहने की संभावना बताई गई है. इस बीच न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. ज्यादातर दिनों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन 18 मई शनिवार को दिन में Heat Wave की आशंका जताई गई है.
इन राज्यों में भी जमकर पड़ेगी गर्मी
दिल्ली के अलावा 18 मई तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार की भी तमाम जगहों पर चिलचिलाती धूप और लू की आशंका व्यक्त की गई है. मौसंम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में इस वक्त शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं जिसके कारण इस वक्त यहां का तापमान बढ़ गया है. इन जगहों पर तापमान 44 से 45 डिग्री पर पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों को सेहत को लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
मॉनसून को लेकर पूर्वानुमान
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल 19 मई को मॉनसून अंडमान-निकोबार द्वीप और अगले दिन दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून 19 मई को अंडमान सागर और कुछ हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा. पूर्वोत्तर भारत में 25 मई को मॉनसून की शुरुआत होने की संभावना दिखाई दे रही है. उत्तर भारत में मॉनसून 27 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. इस साल नॉर्मल से अच्छी बारिश हो सकती है.
10:35 AM IST