Heat Wave Alert: दिल्ली में अगले दो दिन के लिए लू का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर आजमाएं ये 7 उपाय
IMD Weather Report: दिल्ली में भी इस हफ्ते में ज्यादातर दिन 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों का भी गर्मी से बुरा हाल है.
IMD Weather Report: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. तमाम जगहों पर तापमान 40 के पार हो गया है. आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं. गर्मी अपना जोर पकड़ेगी और तापमान 45 के आसपास पहुंचेगा. दिल्ली में भी इस हफ्ते में ज्यादातर दिन 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार 16 मई गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा है और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री तक रहा है. आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है.
इन दो दिनों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 17 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 18 मई वीकेंड पर शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री और 19 मई कोको 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. 18 और 19 मई के लिए मौसम विभाग की ओर से Heat Wave का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद 20 और 21 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और 22 और 23 मई को 45 डिग्री रहने की उम्मीद है. इस बीच न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा.
यूपी में भी गर्मी से बेहाल हुए लोग
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. पूरे प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में कानपुर शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. इसके बाद सबसे गर्म शहर आगरा रहा है. आगरा में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी का हाल इसी तरह का रहने वाला है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार में भी चिलचिलाती धूप और हीट वेव के हालात हैं. मौसंम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में इस वक्त शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं जिसके कारण इस वक्त यहां का तापमान बढ़ गया है. इन जगहों पर तापमान 44 से 45 डिग्री पर पहुंच रहा है.
घर से निकलते समय ध्यान रखें ये 7 बातें
- हीट वेव और गर्मी के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए घर से निकलते समय 7 बातें जरूर ध्यान रखें.
- तेज धूप के सीधे संपर्क में आने स बचें.
- हल्के और सूती कपड़े पहनें.
- घर से निकलते समय सिर को कपड़े से ढकें.
- आंखों पर सनग्लास का इस्तेमाल करें.
- शरीर में पानी की कमी न होने दें. अच्छे से पानी पीएं.
- ORS, लस्सी, छाछ, नींबू पानी वगैरह रोज पीएं.