Weather Report: इन दिनों देश के तमाम हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर बारिश जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिल्‍ली में भी बीते दिनों बारिश हो चुकी है. अब एक बार फिर से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश की वापसी होने वाली है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते ही मौसम सुहावना रहेगा. मंगलवार को हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की उम्‍मीद है. इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को भी मध्‍यम बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार और शनिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश हो सकती है. वहीं 11 और 12 अगस्‍त यानी रविवार और सोमवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्‍मीद है. इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहने की उम्‍मीद है. 11 और 12 अगस्‍त के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है.

यूपी-उत्‍तराखंड समेत इन जगहों पर भी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस बीच यूपी में भी बारिश की संभावना जताई गई है. 7 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 8 और 9 अगस्‍त को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तमाम जगहों पर गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती है. ये स्थिति 11 अगस्‍त तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

देहरादून और बागेश्वर में मंगलवार से भारी बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ों की यात्रा को अवॉयड करने की सलाह दी है. वहीं 8 अगस्त के बीच बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.