Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: देश भर खासकर महाराष्ट्र में आज अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. हालांकि, गणपति विसर्जन पर बारिश का साया है. IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ समेत महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, रत्नागिरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठाणे में तीन दिन का येलो अलर्ट है. वहीं, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट के अलावा अगले दो दिन में येलो अलर्ट है. 

Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: मुंबई में बिजली चमकने के साथ चलेगी आंधी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के अनुसार मुंबई में 28 सितंबर 2023 को राजधानी मुंबई में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की संभावना है. वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं भी चलेगी. ठाणे में बिजली चमकने के साथ आंधी और भारी बारिश की संभावना है.रायगढ़ में आंधी और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होगी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में आंधी की संभावनाएं है. इस दौरान बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. 

Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

रत्नागिरी में भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. जिले में भारी बारिश, बिजली चमकने और आंधी चलने की संभावना है. वहीं, 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. एक अक्टूबर 2023 को लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, मुंबई में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश होगी. रायगढ़ में 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट है. ठाणे में आज के अलावा 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट है. पालघर में 29 सितंबर को हल्की बारिश होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी आज दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक मुंबई सिटी में भारी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई है. हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है. इसके अलावा एंबुलेंस को भी इससे छूट मिलेगी.