अप्रैल के महीने में देश के कई हिस्‍सों में लोग तेज धूप और हीट वेव से परेशान हैं. ऐसे में IMD की ओर से एक राहत वाली खबर सामने आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के हिसाब से अगले 5 दिनों में देश के ज्‍यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर ओलवृष्टि हो सकती है. इससे लोगों को हीट वेव से काफी राहत मिलेगी. आइए आपको बताते हैं भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में आने वाले अगले 5 दिनों का मौसम का हाल.

मध्‍य और दक्षिण भारत का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की माने तो मध्‍य भारत में छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और विदर्भ में अगले 5 दिनों में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. आज मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में अगले 5 दिनों के दौरान गरज, बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी और हल्‍की या भारी बारिश हो सकती है.

इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि

26-30 तारीख के दौरान केरल में छिटपुट जगहों पर और उत्तरी आंतरिक भाग में भारी वर्षा होने की संभावना है. 26 और 27 तारीख को उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना; 27 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर और दक्षिण आंतरिक भाग में, 27 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर और दक्षिण आंतरिक भाग में, 29 और 30 अप्रैल को कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 26 और 27 अप्रैल को तेलंगाना और आज उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

पूर्व और पूर्वोत्‍तर भारत का हाल

अब अगर पूर्वी भारत की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां के तमाम इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी. वहीं 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा में और 27 अप्रैल को झारखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. पूर्वोत्‍तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 28-30 के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और 29-30 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

पश्चिम और पश्चिमोत्‍तर भारत का हाल

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हो सकती है. 26 और 27 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है और उसके बाद 26-28 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं अगर पश्चिमोत्‍तर भारत की बात करें तो 26-30 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम बारिश, बर्फबारी, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 

27-30 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में गरज/बिजली के साथ बारिश हो सकती है. 26 तारीख को जम्‍मू और कश्‍मीर के अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है, 26 और 27 को हिमाचल प्रदेश और 27 से 30 अप्रैल के दौरान उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं 27-29 अप्रैल के दौरान राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी चलने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें