Weather Report: भीषण गर्मी से तप रही दिल्‍ली को आज थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए धूलभरी आंधी और हल्‍की बारिश का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार इन दो दिनों के बीच दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, इसके कारण धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है. साथ ही हल्‍की बारिश की भी संभावना है. इसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हो सकती है. लेकिन ये तात्‍‍कालिक राहत होगी. इसके बाद वापस लू और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. 

आज और कल 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है तापमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हल्‍की बारिश के चलते दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान में  2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. बुधवार को दिल्‍ली का तापमान 43 डिग्री और गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हालांकि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे लू का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा. 27 जून के करीब दिल्ली में मॉनसून संबंधी हलचल शुरू हो जाएगी. यूपी में भी जून के आखिरी सप्‍ताह तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद ही, तपती गर्मी से लंबी राहत की उम्मीद की जा सकती है.

मंगलवार को क्‍या रहा हाल

मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर यूपी का उरई रहा, यहां 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर हरियाणा का सिरसा रहा, यहां तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. तीसरे नंबर पर पंजाब का अमृतसर रहा, यहां तापमान 45.4 डिग्री तक पहुंचा. चौथे नंबर पर दिल्‍ली का आयानगर रहा, यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. 

भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल राजधानी दिल्‍ली में गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून का महीना आधे से ज्‍यादा बीत चुका है, लेकिन अभी एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ कि राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे गया हो. भीषण गर्मी के बीच दिल्‍ली में बिजली की खपत भी बढ़ी है. मंगलवार दोपहर बिजली की अधिकतम खपत 8,647 मेगावाट तक पहुंच गई, जो शहर में अब तक का उच्चतम स्तर है.