इस साल देश के तमाम हिस्‍सों में जमकर बारिश पड़ी है. सितंबर शुरू होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है. IMD की मानें तो बारिश का ये सिलसिला पूरे अक्‍टूबर तक जारी रहने की उम्‍मीद है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से ला-नीना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IMD के मुताबिक सितंबर के महीने में ला नीना की शुरुआत देखने को मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर मॉनसून के मौसम के अंत में होने वाला, ला नीना तापमान में तेज गिरावट लाने के लिए जाना जाता है. अधिकतर देखा जाता है कि इसके साथ बारिश बढ़ जाती है और आगे के लिए भयंकर सर्दी की संभावना बढ़ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के महीने में उत्‍तर भारत के तमाम हिस्‍सों में बारिश होने की उम्‍मीद है. ला नीना के असर से अक्‍टूबर में भी बारिश हो सकती है.

क्‍या है ला नीना और अल नीनो

जिस तरह समुद्र की सतह के तापमान में छोटे से बदलाव से वातावरण में बड़े बदलाव हो सकते हैं, उसी तरह से अल नीनो और ला नीना की घटनाएं दुनिया भर के मौसम के मिजाज को बदल सकती हैं. अल नीनो के दौरान, सतह का तापमान सामान्य से अधिक गर्म होता है. वहीं ला नीना के दौरान, यह सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता  है. ला-नीना घटना के दौरान, तेज पूर्वी हवाएं समुद्र के पानी को पश्चिम की ओर धकेलती हैं, इसकी वजह से समुद्र की सतह तेजी से ठंडी होती है और आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावनाएं बनती हैं. साथ ही बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी के आसार बढ़ जाते हैं.

देर में खत्‍म हो सकता है मॉनसून

मौसम विभाग की मानें तो ला नीना की वजह से सितंबर में मॉनसून के दोबारा लौटने की उम्‍मीद है. ला नीना की वजह से बंगाल की खाड़ी में जोरदार 'चक्रवाती गतिविधि' हो सकती है, इसके कारण सितंबर और अक्‍टूबर में भी बारिश पड़ने की संभावना है. ऐसे में मॉनसून समाप्‍त होने में देरी हो सकती है.