योग कैपिटल के नाम से मशहूर ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल (International Yog Festival) शुरू होने जा रहा है, जो 15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा. गंगा नदी किनारे स्थित, मुनि की रेती में इसका आयोजन किया जाएगा. अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने के लिए ऋषिकेश जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास योग, मेडिटेशन के बारे में जानने-समझने के अलावा घूमने के लिए भी काफी कुछ होगा. अगर आप हफ्तेभर के इस योग कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए ऋषिकेश जा रहे हैं, तो जान लीजिए वहां घूमने लायक जगहों के बारे में-

राम और लक्ष्‍मण झूला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने ऋषिकेश में राम और लक्ष्‍मण झूले के बारे में तो काफी सुना होगा. अब जब ऋषिकेश जा रहे हैं तो एक बार इन झूलों को अपनी आंखों से देखने के लिए भी जाएं. ये दोनों ही झूले बहुत दूरी पर नहीं हैं. नदी के ऊपर से गुजरते इन पुलों से नजारा काफी खूबसूरत लगता है.

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट वो पवित्र स्‍थान है जहां पर गंगा, यमुना और सरस्‍वती नदी का मिलन होता है. शाम के समय यहां खासतौर पर रौनक होती है. तीर्थयात्री इस स्थान पर नदी में एक पवित्र डुबकी लगाने के लिए जाते हैं और शाम की गंगा आरती में हिस्‍सा लेते हैं.

शिवपुरी

ऋषिकेश से करीब 16 किलोमीटर दूर है शिवपुरी. यहां पर आप रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. दूर-दूर से इन एक्टिविटीज का मजा लेने के लिए लोग ऋषिकेश पहुंचते हैं.

नीर गढ़ वॉटरफॉल

नीर वॉटरफॉल ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है. इसे नीरगढ़ वाटरफॉल भी कहा जाता है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. ऋषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर स्थि‍त है. जंगलों के बीच स्थित इस वॉटरफॉल के आसपास का नजारा आपको बहुत आकर्षित करेगा.

तेरा मंजिल मंदिर

तेरा मंजिल मंदिर, जिसे त्रयंबकेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर अपनी वास्‍तुकला के लिए जाना जाता है. तेरा मंजिल मंदिर में तेरह इमारतें हैं, लेकिन इसे सामान्‍य भाषा में तेरा मंदिर के नाम से पुकारा जाता है. मंदिर का शांत और आध्‍यात्मिक वातावरण काफी सुकून देता है.