IBPS RRB Recruitment 2023: बैंक में बंपर भर्ती, आईबीपीएस ने जारी किया नोटिफिकेशन, पीओ-क्लर्क के पदों पर ऐसे करें आवेदन
IBPS RRB Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया गया है. पीओ-क्लर्क के पदों पर 8600 भर्तियां निकाली गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार यहां जानें जरूरी जानकारी.
IBPS RRB Recruitment 2023 Notification: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क-पीओ परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. IBPS की ओर से पीओ-क्लर्क के पदों पर 8600 भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज 1 जून से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार यहां जानें इससे जुड़ी जानकारी और आवेदन का तरीका.
आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क और पीओ (IBPS RRB Notification 2023 for PO Clerk Posts) दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 1 जून से लेकर 21 जून तक किया जा सकता है. लाखों उम्मीदवारों को इस नोटिफिकेशन का लंबे समय से इंतजार था. वो इंतजार अब खत्म हुआ. आप जिस पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकलीं भर्ती
क्लर्क- 5538
पीओ- 2485
अधिकारी स्केल-द्वितीय सामान्य बैंकिंग अधिकारी- 332
अधिकारी स्केल 2 आईटी- 68
अधिकारी स्केल 2 सीए- 21
अधिकारी स्केल 2 विधि अधिकारी- 24
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल 2- 8
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 2- 3
कृषि अधिकारी स्केल 2- 60
ऑफिसर स्केल 3- 73
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट - www.ibps.in पर जाएं. ऊपर आपको Apply Online for Common Recruitment Process under CRP-RRBs XII नोटिफिकेशन लिंक मिल जाएगा. उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Apply online for Recruitment of Officers Scale I under CRP-RRBs XII और Apply online for Recruitment of Officers ScaleII and III under CRP-RRBs XII दो लिंक मिलेंगे, जो भी लिंक आपके मतलब का है, उस पर क्लिक करें.
- अब, ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी बुनियादी जानकारी दर्ज करके नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए करें. जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 850 रुपए और एससी, एसटी, पीएच के लिए 175 रुपए तय किया गया है.
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 01 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जून, 2023
पीईटी दिनांक : 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2023
पीईटी एडमिट कार्ड की तारीख : 10 जुलाई, 2023
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख : 05 अगस्त, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें