कचरेवाला रोजाना जब आपके घर से कचरा लेने आता है, तो आपसे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालने के लिए कहता है. वो इसलिए क्‍योंकि इस कचरे से भी कई उपयोगी चीजें तैयार की जाती हैं. गीले कचरे से वर्मी कंपोस्ट, खाद, बिजली वगैरह बनायी जाती है, तो सूखे कचरे को रिसाइकिल करके कागज आदि तमाम जरूरी चीजें बनाई जाती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने भी कचरे को रिसाइकिल करने की बात सुनी होगी, लेकिन क्‍या कभी अपनी आंखों से देखा है कि कचरे को रिसाइकिल करके कागज तैयार कैसे किया जाता है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर‍ किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकिल करके कागज की नई शीट तैयार की जाती है.

इस कैप्‍शन के साथ शेयर किया वीडियो

हर्ष गोयंका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए एक अच्‍छा सा कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा है- 'यह देखना दिलचस्प है कि कचरे से कागज कैसे बनाया जाता है... इस तरह के प्रयास ही दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएंगे!'

क्‍या है वीडियो में

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपको दिखेगा कि कैसे कचरे को एक मशीन में ट्रांसफर किया जाता है. इसके बाद इसे लिक्विड से सॉलिड सब्‍सटेंस में कन्‍वर्ट किया जाता है. इसके बाद इसे धूप में सुखाया जाता है. फिर मैन्युअल रूप से दूसरी मशीन में ट्रांसॅर करके इसके खुरदरे किनारों को काटकर फिनिशिंग की जाती है.  इसके बाद पूरी तरह से तैयार कागज को एक जगह पर इकट्ठा कर लिया जाता है. सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 22 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें