Holi Tips For Children: होली का इंतजार बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी होता है. हर तरफ रंग और गुलाल की बौछार होती है. इससे आपके बच्चों को काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है. होली के दौरान उपयोग किए जाने वाले रंगों में हानिकारक केमिकल होते हैं. जिससे त्वचा में जलन, चकत्ते और एलर्जी पैदा कर सकते हैं. पैरेंट्स को हमेशा यह टेंशन बनी रहती है कि कहीं उनके बच्चों को कहीं चोट न लग जाएं या रंग से उनके आंखों या स्कीन को कोई नुकसान न हो जाए. तो चलिए आपको बताते हैं आप इस होली पर अपने बच्चों का कैसे ध्यान रख सकते हैं. बच्चों के आसपास रहें- बच्चों के रंग खेलने के दौरान किसी घर के लोगों का होना जरुरी है क्यूंकि एक दूसरे पर रंग फेंकने के दौरान उन्हें कई बार चोट लग जाती है. इसके साथ ही बच्चे पानी के भरे ड्रम में भी गिर सकते हैं, इसलिए हमेशा उनके पास रहें. सिंथेटिक रंगों से बचें- होली में काफी ज्यादा केमिकल युक्त सिंथेटिक कलर का उपयोग होता है. इसलिए होली पर बच्चों को नेचुरल और हर्बल कलर ही लाकर दें, जिससे बच्चों को कोई नुकसान नहीं होगा. गुब्बारों से खेलने से मना करें- बच्चों को गुब्बारों से खेलने से रोके. इससे बच्चों की आंखों और कान में पानी जाने का भी खतरा रहता है, इसलिए बच्चों को पानी के गुब्बरे मारने से मना करें. पिचकारी का सही यूज करना सिखाएं- बच्चों को पिचकारी का सही तरीके से इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दें, जिससे बच्चे किसी की आंख, नाक या कान में पानी नहीं मारेंगे और सेफ्टी के साथ होली खेल सकेंगे. हाइड्रेटेड रहें- होली खेलने से बच्चे काफी थक जाते हैं. ध्यान रखें कि बच्चों को बीच-बीच में खूब सारी पानी और जूस पीने को दें. पूरे कपड़े पहनाएं- अपने बच्चे को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिसमें उनकी बॉडी पूरी तरह से ढक जाए. यह भी उनकी स्किन को रंगों के डायरेक्ट संपर्क से बचाएगा. इस दिन बच्चों को फुल पेंट और फुल स्लीव्स शर्ट पहनाएं, जिससे होली के रंग बच्चों की त्वचा पर ज्यादा असर नहीं करेंगे, साथ ही बच्चे धूप से भी काफी हद तक बच सकेंगे. स्कीन पर ऑयल लगाएं- होली खेलने से पहले आप बच्चों की त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही होली के एक दिन पहले बच्चों के बालों में भी तेल लगा दें. इस तरह से रंगों के डायरेक्ट संपर्क से उनकी स्किन और बाल सुरक्षित रहेंगे. बाद में जब वे रंग खेलने के बाद घर आएंगे, तो रंगों को निकालने में आसानी रहेगी.