Holi Celebration 2023: विदेशों में भी होती है होली की घूम, ऐसे अलग अंदाज में मनाते हैं जश्न
भारत की होली की तरह अलग-अलग देशों में इसके जैसे मिलते-जुलते त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते है.
Holi Celebration 2023: भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होली अलग- अलग अंदाज में मनाई जाती है. भारत की होली की तरह अलग-अलग देशों में इसके जैसे मिलते-जुलते त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं तो चलिए आज हम आपको भारत नहीं बल्कि विदेश में होली मनाने के बारे में बताते हैं.
नेपाल की होली- नेपाल में भी भारत की तरह लोग गुब्बारों में रंगों का पानी भर कर एक-दूसरे पर फेंकते हैं. इसके साथ ही यहां लोगों को रंग में डुबोने के लिए पानी के बड़े-बड़े टब रखे रखे जाते हैं. म्यांमार की होली- म्यांमार में मेकांग के नाम से पानी का त्यौहार मनाया जाता है इसे थिंगयान भी कहते हैं. यह त्योहार नए साल पर मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक-दूसरे पर रंग और पानी की बौछार करते हैं. श्रीलंका की होली- श्रीलंका में तो होली का त्यौहार बिल्कुल अपने देश की ही तरह जाता है वहां बिल्कुल ठीक अपनी होली की ही तरह रंग-गुलाल और पिचकारियां सजती हैं। साथ ही लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं. थाईलैंड की होली- इस त्यौहार को थाईलैंड में‘सांग्क्रान’ कहते हैं… इस अवसर पर आपस में एक दूसरे पर सुगन्धित जल छिड़कने का रिवाज है. इसके साथ ही यहां के निवासी मठों में जाकर भिक्षुओं को दान देते हैं. इटली की होली- इटली में भी भारत की होली जैसा ही पर्व होता है, जिसे ऑरेंज बैटल कहा जाता है. यह जनवरी में मनाया जाता है. जाने वाले इस त्यौहार में लोग एक-दूसरे को रंग नहीं लगाते बल्कि, स्पेन की होली की तरह टमाटर फेंकते हैं और टमाटर के जूस से एक दूसरे को भिगोते हैं. मॉरीशस की होली- मॉरीशस में इसे खेती से जुड़ा हुआ त्यौहार माना जाता है. यह बसंत पंचमी से शुरू होकर करीब 40 दिनों तक चलता है. इसके साथ ही यहां पर भारत की तरह होलिका दहन भी किया जाता है. स्पेन की होली- स्पेन के वैलेंसिया शहर में हर साल मार्च महीने में ‘आग की रात’ के नाम से इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं और सांड के युद्ध के साथ आतिशबाजी की झांकियां निकाली जाती है. साथ ही अगस्त महीने के आखिरे शनिवार को लोग एक-दूसरे को टमाटर मार कर होली खेलते हैं, जिसे ‘ला टोमाटीना’ कहा जाता है. न्यूजीलैंड की होली- न्यूजीलैंड में वानाका उत्सव मनाई जाती है. न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में हर साल रंगीला त्योहार मनाने का ट्रेंड है. इस दिन एक पार्क में शहर के बच्चे, बूढ़े और जवान इकट्ठे होते हैं. वहां पर एक-दूसरे के शरीर पर पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. रात में नाच-गाने का कार्यक्रम भी होता है. यह उत्सव 6 दिन तक मनाया जाता है. चीन की होली- चीन में एक ‘डाए’ नाम का एक समुदाय नववर्ष पर भारत की होली की तरह लोग एक-दूसरे पर पानी फेंकते हैं. इस दिन खूब गाना-बजाना होता है. युवा मस्ती और हुड़दंग मचाते देखे जा सकते हैं. कंबोडिया की होली- नव वर्ष के अवसर पर कंबोडिया में चाउन चानम थेमी और लाओस में पियामी के नाम से त्योहार मनाने की परंपरा है. यह त्योहार एक-दूसरे पर पानी फेंककर मनाया जाता है. जापान की होली- जापान में यह त्योहार मार्च-अप्रैल के महीने में मनाया जाता है. इस महीने में मनाए जाने के पीछे एक खास वजह भी है. यह समय चेरी के पेड़ में फूल आने का समय होता है और लोग अपने परिवार के साथ चेरी के बागों में बैठकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. लोग पेड़ से गिरने वाली फूलों की पंखुड़ियों से सबका स्वागत करते हैं. पूरे दिन चलने वाले इस त्योहार पर विशेष प्रकार का भोजन और गीत-नृत्य करने का भी रिवाज होता है.