Holi 2023: रंगों के पर्व होली की धूम चारों तरफ है. इस मौके पर शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री होती है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ज्यादातर शहरों में इस दिन ड्राई डे रहता है. मतलब, शराब की दुकानें बंद रहती हैं. ऐसे में अगर आप शराब के शौकीन हैं और पार्टी करने की योजना है तो शराब का प्रबंध पहले कर लें. 8 मार्च को होली है और इस दिन पूरे देश में शराब की दुकानें बंद रहती हैं. कई राज्य तो पहले से ड्राई स्टेट हैं. मसलन, बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में कानूनी तौर पर शराब की बिक्री नहीं होती है.

मार्च में 2 दिन है ड्राई डे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च के महीने में दो दिन ड्राई डे है. 8 मार्च को होली है, जिसके कारण शराब की बिक्री पूरे देश में नहीं होगी. इसके अलावा 30 मार्च को रामनवमी के कारण पूरे देश में इसकी बिक्री नहीं होगी. यह दिन भी ड्राई डे के अंतर्गत आता है.

अप्रैल में 4 दिनों के लिए ड्राई डे

अप्रैल में भी चार दिनों के लिए ड्राई डे है. 4 अप्रैल को  महावीर जयंती है. 7 अप्रैलव को गुड फ्राइडे है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है, जबकि 22 अप्रैल को ईद-उल फितूर है. इन चार तारीख को दिल्ली समेत ज्यादातर शहरों में ड्राई डे के कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

फाल्गुन मास के पूर्णिमा को होली मनाई जाती है

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. पहले दिन होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं. इसके बाद धुलेंडी मनाई जाती हैं, लोग एक दूसरे पर अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि फेंकते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें