Jammu-Kashmir and Hariyana Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों के हिसाब से देखें तो हरियाणा में कांग्रेस फिलहाल आगे चल रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बढ़त बना ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर में भाजपा 13, जेकेएनसी 10, कांग्रेस 2 और पीडीपी 1 पर आगे चल रही है, वहीं हरियाणा में कांग्रेस आगे चल रही है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस दो, भाजपा और इनेलो एक-एक सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि मतगणना के ये शुरुआती रुझान हैं, अंतिम परिणाम इससे अलग हो सकते हैं.हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

बता दें कि कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है. भाजपा ने दावा किया है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव मैदान में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) - आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. हालांकि, ज्यादातर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी सीट पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.