Restricted Holidays: हरियाणा में 23 और 24 मई को सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे राज्य के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल
Restricted Holidays: हरियाणा सरकार ने श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. इसलिए 23 और 24 मई के दिन राज्य में सरकारी अवकाश रहेगा.
Restricted Holidays: हरियाणा सरकार ने श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. इसलिए 23 और 24 मई के दिन राज्य में सरकारी अवकाश रहेगा.
दो दिन का रिस्ट्रिक्टेड अवकाश
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि 23 मई और 24 मई, 2023 को गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में रिस्ट्रिक्टेड अवकाश (RH) के रूप में मनाया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 23 मई को राज्य के सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, इसके साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. सरकारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों के साथ बोर्ड निगम एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की घोषणा की गई है. श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस सिख धर्म के पहले शहीद सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी आज ही के दिन शहीद हुए थे. मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांत और गंभीर स्वभाव के मालिक गुरु अर्जुन देव अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे. उन्होंने अपना पुरा जीवन दिन-रात संगत की सेवा में लगा. उनके मन में सभी धर्मों के प्रति अथाह स्नेह था. इनका जन्म 7 सम्वत् 1620 मुताबिक 15 अप्रैल, 1563 ईस्वी को गोइंदवाल साहिब में हुआ. इनका पालन-पोषण गुरु अमरदास जी जैसे गुरु और बाबा बुड्ढा जी जैसे महापुरुषों की देखरेख में हुआ. ये बचपन से ही शांत स्वभाव तथा भक्ति करने वाले थे.गुरु अर्जन देव का जन्म 1563 में तरनतारन जिले के गोइंदवाल में हुआ था और मुगल बादशाह जहांगीर के सिख धर्म के पहले शहीद होने के आदेश पर उन्हें फांसी दे दी गई थी. ऐसा कहा जाता है कि मुगलों को उत्तरी भारत में उसके बढ़ते प्रभाव और सिख धर्म के प्रसार का डर था.